प्रयागराज माघ मेले का मुख्य आकर्षण रही किन्नर अखाड़ा की प्रयागराज महामंडलेश्वर कल्याणी नंदगिरी (छोटी गुरु)

पूर्व संध्या किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर कल्याणी नंदगिरी छोटी गुरु अपने तमाम साथियों एवं शिष्यों व अन्य जनता के साथ अपने मठ से एक विशाल त्रिशूल लेकर माँ गंगा स्नान के लिए निकली और पूरे रास्ते उन्होंने व उनके शिष्यों ने जय श्री महाकाल का नारा लगाते हुए गंगा घाट तक पैदल यात्रा की माँ गंगा का स्नान करते वक्त भी वह भव्य त्रिशूल महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी के हाथ में देखा गया उनके साथ उनकी परम शिष्या जगदंबा मां और टी वी कलाकार राहुल मुरादाबादी ने भी गंगा में स्नान किया
विकास कुमार चौरसिया
हिन्द सागर न्यूज़ प्रयागराज