(हिन्द सागर न्यूज़ प्रयागराज से विकास कुमार चौरसिया की रिपोर्ट)
हिन्द सागर @ प्रयागराज, विगत कई दिनों से प्रयागराज के समाज सेवक कुलदीप चौरसिया (बिल्लू बादशाह) ने रामबाग रेलवे रेलवे रोड लल्लू जी और संस के ठीक सामने पीपल के पेड़ के नीचे ‘ममता की दीवार’ नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमें बहुत सारे मानिंद समाजसेवियों और आम जनमानस के द्वारा लगातार वस्त्र दान किया जा रहा है इस ममता की दीवार का उद्देश्य यह है कि इस भीषण सर्दी में कोई भी गरीब बिना कपड़ों के ना रहे और जिसे भी इन कपड़ों की आवश्यकता हो वह ममता की दीवार हो। ‘से अपने कपड़े पहनने ले सकती है समाजसेवी कुलदीप चौरसिया के इस प्रयास से बहुत सारे गरीब व्यक्तियों को इस भीषण सर्दी में पहनने योग उचित कपड़े मुहैया हो रहे हैं,26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवा चौरसिया महासभा प्रयागराज के पदाधिकारी भी उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे जिसमें मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष श्रीमान अनिल चौरसिया (मुन्नन जी) चौरसिया सेवा ट्रस्ट के युवा राष्ट्रीय प्रभारी श्री विकास कुमार चौरसिया जी गणेश जी चौरसिया जी (झप्पू जी) प्रवीण चौरसिया गोपाल जी चौरसिया अनिलेश चौरसिया ऋषभ चौरसिया प्रशांत चौरसिया प्रशांत चौरसिया चौरसिया संतोष भाई आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे और सभी ममता की दीवार नामक कार्यक्रम का सहयोग और सराहना करते हुए इसे ब्यापक स्तर पर करने का विचार रखा। अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित होना चाहिए।सहयोग और सराहना करते हुए इसे ब्यापक स्तर पर करने का विचार रखा जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।सहयोग और सराहना करते हुए इसे ब्यापक स्तर पर करने का विचार रखा जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।