भरतपुर के कस्बा जनूथर में सडक बिजली पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर महापंचायत

(हिन्द सागर समाचार से धर्मवीर सिंह की रिपोर्ट)

हिन्द सागर ब्यूरो भरतपुर, कस्बा जनूधर के भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में किसान नेता और जिला परिषद सदस्य नंमसिंह फौजदार के नेतृत्व में क्षेत्र की बिजली पानी बदहाल सडकों की मरम्मत करने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर महापंचायत का आयोजन हुआ।
महापंचायत को संबोधित करते हुए नंम सिंह फौजदार ने कहा कि कस्बा जनूधर को पंगेशरी नगर नदबई कुम्हेर से जोडने वाले सडक मार्ग गढ्ढों में तब्दील हुए हैं जिसके चलते आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है, क्षेत्र के विकास के प्रति बेरुखी को लेकर नंम सिंह फौजदार ने स्थानीय विधायक पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि पेयजल के संकट का कारण चंबल योजना की धीमी गति, गुंडों कैनाल के द्वितीय चरण के निर्माण के लिए सरकार द्वारा शीघ्र बजट आवंटित कर कार्य शुरू करना चाहिए ताकि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई का पानी मुहैया हो सके।
नैंम सिंह फौजदार ने किसानों पर काग्रेंस सरकार द्वारा वीसीआर भरे जाने पर सरकार को आडे हाथों लिया।
* “जब तक बल नहीं तब तक समस्या का हल नहीं” * नारे से संघर्ष शुरू करने का एलान किया और सर्वसमाज के लोगों से एकजुटता का आह्वान किया।
इससे पूर्व महापंचायत में नरदेव बेनीवालिक्स पार्टी द्वारा हरियाणवीं रागिनी पेश की गई जिसमें भरतपुर के ऐस्टेशन और महाराजा सूरजमल की गौरव गाथा का गायन किया गया
साथ ही रागिनी में गौ हत्या पर जघन्य अपराध करार देते हुए गौ सेवा पर बल दिया गया।
महामंचायत का संचालन वीरी सिंह चौधरी ने किया जिसमें नाहरौली मावई मौरोली प्रौली दाँतौठी जाटौली थून गाँव से आये सैंकडों की संख्या में लोग मौन रहे।