बस्ती। जिला चिकित्सालय में आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। उन्होने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होने मरीजों को देखा और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।
डा. वर्मा ने कहा कि वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है और अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहे। जब अवसर मिले तो वैक्सीन अवश्य लगवाये। कहा कि यह कोरोना के अंत का आरम्भ है।
ज्ञात हो कि मंगलवार रात से ये वैक्सीन खुराक पूरे राज्य में भेजा जा रहा हैं, 511 नामित टीकाकरण केंद्रों को आगे वितरण के लिए रखा गया है।