मिराभाईंदर पहुँचा क़रोना वैक्सीन का डोज

हिन्द सागर भाईंदर। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए ऐलान के बाद क़रोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए जगह – जगह पहुचाया जा रहा है। इसी कडी मे बुधवार को मीरा भायंदर में कोविड-19 के 8000 वैक्सीन का (डोज़ ) आ रहा है l
ज्ञात हो कि मंगलवार रात से ये वैक्सीन खुराक पूरे राज्य में भेजा जा रहा हैं, जिसमें मुंबई, ठाणे, पुणे, कोल्हापुर, नासिक, अकोला, नागपुर और अन्य स्थानों पर मुख्य डिपो शामिल हैं, जहां 511 नामित टीकाकरण केंद्रों को आगे वितरण के लिए रखा गया है।
मिराभाईंदर मे भेजे गए वैक्सीन की एक शीशी में 10 लोगों को दवा दी जाएगी l यह दवा ठाणे डेपो से चलकर पहले राउंड में 6200 लोगो को लगाया जाएगा, इसमे पहली प्राथमिकता हेल्थ डॉक्टर, कर्मचारी, नर्स, और प्राइवेट डॉक्टर को दी जाएगी। दूसरे राउंड में अन्य 50 आम आदमी को वैक्सीन दिया जाएगा। 20 फरवरी के बाद में शहर के सभी नागरिकों को इस दवा का लाभ मिल सकेगाl
बताते चले कि मीरा भायंदर में 9 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं। वैक्सीन नागरिकों के लिए यहां उपलब्ध होंगी l कोविड-19 महामारी से मिराभाईंदर में अब तक की सबसे अधिक 791 मौतें हुई है। यहाँ पर कोरोना टीकाकरण के 9 केंद्र बनाए गए हैं।