(हिन्द सागर न्यूज़ बेंगलुरु से दिव्या तिवारी की रिपोर्ट)
हिन्द सागर ब्यूरो बेंगलुरु, बेंगलुरु में रहने वाली 58 वर्षीय सविता शर्मा को भारी पड़ा आनलाइन खाना आर्डर करना।बिना कुछ खाये उनके पास से गए 50,000/- रुपये ।
सविता शर्मा ने सदाशिवनागर के एक रेस्टोरेंट से आनलाइन बुक करवाया था 250/- मूल्य का खाना जो 50,000/- रुपये में बदल गया।
सविता शर्मा को एक लिंक दिया गया अमाउंट पे करने के लिए और सविता ने अपना डेबिट कार्ड डिटेल्स और पिन शेयर कर दिया , बिना कोई खतरा महसूस किये ।
कुछ देर बाद उनके पास sms आया की उनके एकाउंट से 49,996/- रुपये निकाले गए । जिसे देख कर सविता को बड़ा झटका लगा और वो कुछ नही कर पाई ,अपने पैसे वो गवा बैठी। उनकी एक चूक उन्हें भारी नुकसान दे गई , उन्होंने अपने डाटा शेयर किए जो उन्हें नहीं करने चाहिए थे।
लापरवाही के कारण उन्होंने गवा दिए अपने 49,996/- रुपये।
जब दुबारा सविता ने काल करने की कोशिश की तो नंबर स्विच आफ बता रहा था।
जो खाना उन्हें सस्ता और स्वादिष्ठ लगा था। वही खाना उन्हें रातो रातो इतना महँगा पड़ा कि वो उस सदमे से बाहर ही नहीं निकल पा रहीं हैं। उस खाने को वो चख भी नही पाई और अपने पैसे गवा बैठीं।
साइबर क्राइम डिपार्टमेंट से विज्ञापन और सोसल मीडिया पर बारबार सूचनाएं दी जाती है कि अपनी ब्यक्तिगत डेटा जैसे एटीएम पिन/पासवर्ड, कार्ड का नंबर, कार्ड के पीछे अंकित तीन नंबर, अपने अंगुलियों या अंगूठे के निशान किसी के साथ शेयर न करें। किसी पर भरोसा ना करें।