शर्मनाक घटना… पेट्रोल डाल कर आटोमोबाइल की दूकान मे लगाया गया आग, लाखो का नुकसान

● प्रतिस्पर्धा मे मानवता को किया गया शर्मसार.
● अपराधी राजस्थान से बुलाए गए।

(कनकपुरा बेंगलुरु से जालम सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट)

हिन्द सागर ब्यूरो बेंगेलुरु, ब्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते कनकपुरा मेन रोड हारोली स्थित गाव में एक आटोमोबाइल्स की दुकान में रात के समय आग लगा दिया गया। ईर्ष्या और द्वेष से मानवता कितनी शर्मसार हो सकती है इसका जीत जाता सबूत है आटोमोबाइल की दुकान में आगजनी की घटना।
ब्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते
कनकपुरा मेन रोड गाव, हारोली में ऑटोमोबाइल्स कि दुकान में किसी अनजान व्यक्ति ने पेट्रोल डाल कर दुकान मेंआग लगा दी 10 दिसम्बर की रात 12 बजे दुकान के शटर को बाहर से लोहे की राड से बेंड कर ऊपर से पेट्रोल का पूरा टिन उड़ेल कर आग लगा दी गयी। आग लगी देख कर अड़ोस-पड़ोस के लोग भाग कर आए और पहले फायर बिग्रेड को फोन किया और पास में लगे बोरवेल से आग बुझाने का प्रयत्न शुरू किया, काफी मशकत के बाद फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोंगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
दुकान जलाने वाला अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है व फिलहाल हवालात मे बंद है ..

षडयंत्रकरी दुकानदार

दुकान राजस्थानी की थी और जलाने वाला भी राजस्थानी था। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते उसने इस निम्न स्तर के अपराध को अंजाम दिया, आरोपी मुकेश पुत्र दानाराम, कुमावत ( कुभांर ) राजस्थान, के निमबाज (रामसागर-खिनावडी पयाऊ -निमबाज ) जिला पाली का रहनें वाला है और तीन चार वर्ष से हारोली मे ही महादेव ऑटोमोबाइल के नाम से दुकान चला रहा है, इस अपराधी ने दो साल पहले भी इसी गाँव में एक और माली जाति के मारवाड़ी की ऑटोमोबाइल कि दुकान को जला कर उसे पुरी तरह बर्बाद कर गाँव छोडने पर मजबूर कर दिया था। इसका दुकान जलाने का तरीका भी पेशेवार अपराधियो जैसा है, दुकान जलाने के लिए इसने सुपारी देकर राजसथान से अपराधीयो को बुलाया, दैसावर मे रोजी रोटी के लिए आए राजस्थानी बंधुओं मे आपराधिक मनोवृत्ति वाले लोगों कि संख्या दिनो दिन बढती जा रही है हत्या लुट-पाट, चोरी, बेईमानी व आगजनी कि घटनाए गाँव गाँव में घटती जा रही है इससे स्थानीय लोगों मे राजस्थानी लोगों कि भी दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।