नवरत्न ज्वैल्स पैलेस दूकान से उच्क्के युवक युवती ने गोल्ड चेन देखने के बहाने नाटकीय ढंग लेकर फरार

यह घटना 10 नवम्बर 20 को दोपहर 3.30 बजे मुर्गेश पालिया जीवन बीमा नगर की है
● इस प्रकरण मे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज, युवक लुटेरा गिरफ्तार
● दो गोल्ड चेन (लगभग 57 ग्राम) ले कर भागते हुए हुए युवक युवती अपना मोबाइल दुकान पर छोड़ गये.
● मोबाइल की कवर से दो रसीद भी प्राप्त हुए हैं.
● उचक्के सीसीटीवी कैमरे मे कैद
● बेंगलुरू में अपराधियों का पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती
● बेंगलुरू में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा बढोत्तरी

● स्वर्ण ब्यापारियों के साथ ही साथ आम जनता में बढ़ रहा है आक्रोश.

(रमेश कुमार – हिन्द सागर)

हिन्द सागर न्यूज बेंगलुरू, मुर्गेश पालिया जीवन बीमा नगर बेंगलुरु में 10 नवम्बर, 2020 को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच नवरत्न ज्वैल्स पैलेस से ग्राहक बन कर आये युवक युवती चकमा दे कर 02 गोल्ड चेन ले कर फरार।

ज्ञात हो कि नवरत्न ज्वैल्स पैलेस में गोल्ड चेन खरीदने के बहाने से आये बाइक सवार युवक युवती गोल्ड चेन देखते देखते एकाएक युवक बाहर जाता है अपनी डीयो बाइक स्टार्ट कर दुकान के सामने लाता है युवती दुकान में दोनों गोल्ड चेन पहन कर कांच में देखने का नाटक करती है और अपने साथी का इशारा पाते ही दुकान से बाहर एटीएम कार्ड लेने के बहाने निकलती है और दोनों फरार हो जाते हैं। आपाधापी मे लुटेरी युवती फरार होते समय अपना मोबाइल फोन भूल गई।
तत्काल घटना की सूचना 100 नम्बर पर दी गई पुलिस के आते ही मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिखा कर दे दिया गया ।
आक्रोशित स्वर्ण ब्यापारियों का एक बडा समूह जीवन बीमा नगर पुलिस स्टेशन पहुंच कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा कर पुलिस को वीडियो फुटेज, मोबाइल, उस मोबाइल पर आए काल नम्बर, मोबाइल के कवर में प्राप्त दो रसीद (जिसमे किसी कल्याण मण्डप की बुकिंग और इवेंट मैनेजमेंट की बुकिंग था) दे दिया गया।
खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लूट की घटना में लिप्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, युवती फरार है, पुलिस इस से सम्बंधित अन्य लोंगों की जांच कर रही है।
बता दें कि हिन्द सागर मीडिया समूह सभी महत्वपूर्ण समाचारों को अपने आधिकारिक वेब वेबन्यूज पोर्टल www.hindsagar.com पर घटना के तत्काल बाद प्रकाशित करता है साथ ही साप्ताहिक प्रकाशित होने वाले समाचार में न्यूज की एनालिसिस और घटना के सभी पक्षों को विस्तार से प्रकाशित करता है। इसी क्रम में ज्ञात हुआ कि बाबूसपालिया बेंगलुरु से एक स्वर्ण ब्यापारी प्रिंस ज्वैल्स के मालिक प्रकाश बोराना हिन्द सागर के पत्रकार से सम्पर्क किया और जानकारी दी कि यही दोनों लुटेरे हमारी दुकान से भी ऐसी ही घटना को अंजाम दे चुके हैं।
हिन्द सागर मीडिया समूह की तत्परता से न्यूज को वायरल करने से ज्ञात हुआ कि लुटेरे शातिर अपराधी हैं इनका एक बडा गैग है जो शहर मे इसी तरह का वारदात करके फरार हो जाते हैं। स्वर्ग ब्यवसायियो व अन्य व्यापारियों मे इस तरह घटित हो रही घटनाओं पर आक्रोश ब्यक्त करते हुये बताया कि यदि पुलिस प्रशासन इस पर शीघ्र रोक नहीं लगाती है तो महानगर के सभी ब्यापारी सडको पर उतर कर आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगे।