बेंगलुरु वार्ड नंबर 113 की मासिक मीटिंग सम्पन्न

रमेश कुमार @ हिन्द सागर न्यूज़

हिन्द सागर ब्यूरो बेंगलुरु, बेंगलुरू के वार्ड नंबर 113 कोनेना अग्रहरा के पार्षद की अध्यक्षता में प्रति माह मीटिंग बुलाया जाता है जिसमे BBMP, BESCOM, TRAFFIC, BWSSB, POLICE के अधिकारी, पत्रकार व समाज के बुद्धिजीवी लोंगो द्वारा वार्ड की बेहतरी की चर्चा की जाती है।

इस माह की मीटिंग कोनेना अग्रहारा के विश्ववेशराया स्कूल में रखा गया था जिसमे जीवन बीमा नगर में चोरी की वारदातों में अचानक तेजी आने से लोगों में बढ़ रहे आक्रोश को शान्त करने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोजाना पेट्रोलिंग बढ़ाने और वारदातों पर अंकुश लगाने का आस्वासन दिया।
कोरोना के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं इसलिए हेल्थ इंस्पेक्टर ने साफ सफाई और GOVT हॉस्पिटल में फ्री चेकिंग करने और फ्री दवाई देने का कहा। वार्ड में बंद पड़े cctv को सुचारू रूप से चलाने का प्रस्ताव रखा गया और सफाई कर्मी को रोजाना कचरा उठाने का निर्देश दिया गया।
मीटिंग में पिछले माह शासन प्रशासन द्वारा किये गए वादों की समीक्षा भी की गयी।