वसई-विरार महानगरपालिका ने वसूला जुर्माना

हिन्द सागर विरार। वसई-विरार महानगरपालिका ने कोरोना महामारी के प्रभाव की रोकथाम के लिए दंडात्मक कार्रवाई शुरू किया है । जिसमे मास्क न लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर थुकने वाले नागरिकों से 100 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। पिछले 19 दिनों में मनपा ने 3700 नागरिको पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 3 लाख 47 हजार 7 सौ रुपये दण्ड के रूप में वसूला किया है । महानगरपालिका के स्वच्छता विभाग का कहना है कि सबसे ज्यादा कार्रवाई विरार और नालासोपारा क्षेत्र अंतर्गत प्रभाग समितियों में किया गया है । जबकि वसई अंतर्गत आने वाले प्रभाग समिति आय मेँ सबसे कम कार्रवाई किया गया हैं ।