त्योहारी सीजन में भारी डिमांड को देखते हुए रेलवे ने 200 और ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. रेलवे को उम्मीद है कि इससे यात्रियों का सफर सुविधाजनक होगा.
नई दिल्ली: अगर आप दशहरा या दिवाली में घर जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन साथ ही ये भी सोच रहे हैं कि ट्रेन का टिकट मिलेगा भी कि नहीं, तो आपकी चिंता रेलवे ने काफी हद तक दूर कर दी है. त्योहारी सीजन में ट्रेनों की भारी डिमांड को देखते हुए रेलवे ने 200 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.
15 अक्टूबर से चलेंगी ट्रेनें
रेलवे 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाएगा, ताकि यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके और उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की तकलीफ न उठानी पड़े. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और CEO वीके यादव ने बताया कि त्योहारी सीजन में रेलवे 200 से ज्यादा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. डिमांड बढ़ने पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है.
यादव ने कहा, हमने विभिन्न जोन के महाप्रबंधकों के साथ बैठक की और निर्देश दिया है कि वे स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करें. उनसे रिपोर्ट मांगी गयी है और इसी आधार पर फैसला होगा कि त्यौहारी सीजन में कितनी विशेष ट्रेनें चलायी जाएं.
इसी महीने 80 जोड़ी ट्रेनें चलाईं
आपको बता दें कि रेलवे ने फिलहाल के लिए सभी रेगुलर यात्री ट्रेनें अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड की हुई हैं. 12 मई को रेलवे ने 15 जोड़ी प्रीमियम राजधानी स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की थी. जो दिल्ली से देश के दूसरे हिस्सों के लिए चल रही हैं. इसके अलावा 1 जून से 100 जोड़ी लंबी दूरी की ट्रेनें भी शुरू की गई थीं. 12 सितंबर को भी रेलवे ने 80 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों की शुरुआत की है.
डिमांड देखकर बढ़ाएंगे ट्रेनों की संख्या
रेलवे ने राज्य सरकारों की जरूरतों और महामारी के हालात को देखते हुए यात्री सुविधाओं की रोज समीक्षा करने का फैसला लिया है. वी के यादव ने कहा कि जहां तक यात्री ट्रेनों की बात है, हम ट्रेनों की जरूरत, यातायात और कोविड 19 के हालात की रोज समीक्षा करेंगे. जहां भी जरूरत होगी, हम ट्रेनें चलाएंगे
क्लोन ट्रेन्स को लेकर यादव ने कहा कि इनमें ऑक्युपेंसी लगभग 60 फीसदी है. इन ट्रेनों को ज्यादा डिमांड वाले रूट्स पर चलाया गया है. रेलवे की कोशिश है कि जहां भी ट्रेनों के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट है, वहां क्लोन ट्रेन चलाई जाए. रेलवे ने यह भी तय किया है कि जहां भी क्लोन ट्रेन भर जाएगी, उस रूट पर एक अन्य क्लोन ट्रेन चलाई जाएगी ताकि कोई भी यात्री वेटिंग लिस्ट में न हो.