पाकिस्तान में फंसे 410 हिंदू शरणार्थियों को विशेष वीजा अवधि बढ़ाने की मिली मंजूरी : गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विशेष वीजा समाप्त होने के कारण पाकिस्तान में फंसे 410 हिंदू शरणार्थियों की वीजा अवधि बढ़ाने की सहमति दे दी है। गृह मंत्रालय ने राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ के समक्ष इस मामले की सुनवाई के दौरान अपनी सहमति दे दी।

इस फैसले से भारत में लंबी अवधि के वीजा पर रह रहे पाकिस्तान के हिंदू नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। ये शरणार्थी कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से पहले संक्षिप्त अवधि के लिए विशेष वीजा एनओआरआई (भारत लौटने की बाध्यता नहीं) पर पाकिस्तान गए थे। एनओआरआई वीजा गैर भारतीय लंबी अवधि वीजा धारकों को पाकिस्तान जाने और 60 दिन के अंदर वापस लौटने की अनुमति देता है।
लॉकडाउन के कारण 60 बीत जाने पर उनका वीजा समाप्त हो गया था। पिछली सुनवाई में पीठ ने पाकिस्तान में एनओआरआई वीजा धारकों की दशा और उन्हें भारत लौटने में मदद करने पर केंद्र से जवाब मांगा था।