ग्राम प्रधान पर सरकारी धन हड़पने का आरोप, ज्ञापन देकर किया जांच की मांग

जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही जनता को कर रहे कंगाल
पावर और रसूख के बल पर प्रधानों द्वारा सताए जा रहे
ग्रामीण

बस्ती। कुदरहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जगरनाथपुर के नागरिकों ने शुक्रवार को धर्मेन्द्र गिरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर ग्राम प्रधान सरिता देवी पर आरोप लगाया है कि उन्होने बिना कार्य कराये भुगतान लेकर सरकारी धन हड़प लिया। मांग किया है कि जांच कराकर दोषी ग्राम प्रधान, सचिव के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये सरकारी धन की रिकबरी कराया जाय।


डीएम को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि सम्पर्क मार्ग, खण्डजा, इण्टर लाकिंग, नदी तक नाला खुदाई, चक मार्ग निर्माण, सीसी रोड निर्माण, मनोरमा नदी एवं पोखरे के किनारे वृक्षारोपण, सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट, सोख्ता निर्माण, कुंआ निर्माण आदि के नाम पर बड़े पैमाने पर सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया गया है। इसका स्थलीय भौतिक सत्यापन कराकर सरकारी धन की रिकबरी कराया जाय।