हिन्द सागर ठाणे। मिराभाईंदर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता पर जमीन कब्जा करने के मामले में भाईंदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया है।
गौरतलब तलब हो कि नरेंद्र मेहता पर बिल्डर श्यामसुंदर अग्रवाल की मालिकाना जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। मामला भायंदर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। दर्ज शिकायत के मुताबिक पूर्व विधायक नरे’द्र मेहता अपने कार्यकताओं को लेकर भायंदर पच्छिम टोडी वाडी में बिल्डर श्यामसुंदर अग्रवाल के स्वामित्व वाली जमीन पर कब्जा करने गए थे। उन्होने उस भूमि क्षेत्र में लगाए गए पोस्टरों को फाड़ दिया। उनके कार्यकताओं ने जगह की रखवाली कर रहे सुरक्षा गार्डो को अपशब्द कहे ओर धवकामुवक्री की। अग्रवाल ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि
पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता तथा उनके समर्थकों ने जमीन खाली करने के लिए धमकी दिया। फिलहाल भायंदर पुलिस स्टेशन ये मामला दर्ज किया गया है ।
भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के साथी व पूर्व नगरसेवक और स्थायी समिति के समापती प्रशात केलुस्कर और मेहता के करीबी संजय थरथरे और अन्य 35 से 40 लोगों के खिलाफ विभिन्न घाराओँ के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच कार्यवाई जारी है।
मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गयाहै । मै दोपहर से शाम 6 बजे तक मनपा मुख्यालय मे महापौर ज्योत्सना हन्साले के केबिन में था। तो मै तथाकथित घटना स्थल पर हंगामा मचाने कैसे जा सकता हूँ। इन आरोपों का खंडन करने के लिए मैने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराकर झूठा केश दर्ज कराने वाले श्यामसुदर अग्रवाल के विरुद्ध मामला दर्ज कराने की माँग की है। ठीक इसी तरह मुझे नीलसोंस के मामले में भी गलत ढग से फसाने की कोशिश की गई है। गलत नीयत से मुझे आरोपित करनेवाली नीलासोंस खुद ही अपने बुने जाल मे फँस गई और उनके खिलाफ फ्लो जाति प्रमाणपत्र का केस दर्ज हो गया है। मुझे पुलिस प्रशासन तथा न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है, और मुझे न्याय जरूर मिलेगा ।
संजय थरथरे