भारत सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा कर दी है। जिसमें मिराभाईंदर को सम्मानित स्थान मिला है। भारत सरकार द्वारा जारी भारत के 382 बडे शहरो के स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट 2020 में मिराभाईंदर को देश के अंदर 19 वाँ स्थान तथा महाराष्ट्र के अंदर चौथे स्थान पर जगह मिला है। कुल 6000 अंको वाले इस सर्वेक्षण में मीरा भायंदर को 4608 अंक मिले हैं। पिछले साल 2019 में मीरा भायंदर देश में 27 वे तो राज्य मे तीसरे पायदान पर था, और उसके पहले 2018 में देश मे’ 47 वे और राज्य मे’ पाँचवें’ स्थान पर था। स्वच्छता सर्वेक्षण का यह चौथा साल है।
शहर की महापौर श्रीमती. ज्योत्सना हसनाळे ने इस संबंध में मीरा भायंदर वाशियों, अधिकारियों और स्वच्छता कर्मियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है । उप महापौर हसमुख गहलोत ने कहा कि, आज मीरा भायंदर के लिए गर्व और प्रसनता का दिन हैं । स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में मीरा भायंदर को देश मे’ 19 वाँ और राज्य में 4 क्रमांक का स्थान मिलने पर मै शहरवासियों, अधिकारियों एवं स्वच्छता योद्धाओं को बधाई देता हूँ। यह अवार्ड उन समी सफाई कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है जो लगातार शहर को स्वच्छ रखने के काम में रहते हैं । इनकी मेद्वनत से शहर का नाम रोशन हूआ है।
इस मामले में प्रख्यात समाजसेवी तथा उद्योगपति राजेंद्र मित्तल का कहना है कि हामरे शहर की यह जमीनी हकीकत है कि पहले से हमारा शहर आज अत्यधिक स्वच्छ व सुंदर है इसको साफ सुथरा बनाए रखने में शहर के प्रशासनिक अधिकारियों, सफाई कर्मियों तथा जागरुक जनता का विषेश योगदान है। इसी तरह हम सभी को मिलकर अपने शहर को “स्वच्छ सुंदर, मिराभाईंदर” बनाए रखना है।