
नई दिल्ली: करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी तले बनी फिल्म ‘ गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत जमकर भड़क गईं हैं. उन्होंने इस फिल्म को एंटीनेशनल कहते हुए सरकार से करण जौहर का पद्मश्री सम्मान वापस लेने की मांग की है. उन्होंने करण पर खुले तौर पर उन्हें धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
कंगना ने ट्वीट कर कहा है, ‘ मैं सरकार से करण जौहर का पद्मश्री वापस लेने का अनुरोध करती हूं. उन्होंने मुझे खुले तौर पर इंडस्ट्री छोड़ने के लिए धमकाया और सुशांत के करियर को बर्बाद करने की साजिश रची. उन्होंने उरी की लड़ाई के दौरान पाकिस्तान का समर्थन किया और अब हमारी सेना के खिलाफ एक एंटीनेशनल फिल्म बनाई है.’
कंगना ने अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के एक इंटरव्यू को लेकर भी टिप्पणी की है. शाह ने एक इंटरव्यू में हिन्दी फिल्म इण्डस्ट्री में ‘मूवी माफिया’ होने की बात को साफतौर पर खारिज किया. साथ ही उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों के दिमाग में इंडस्ट्री को लेकर फ्रस्ट्रेशन है वह उसे मीडिया में ऐसी बातें कहकर निकाल रहे हैं. उन्हें अपनी शिकायतें अपने तक ही सीमित रखना चाहिए क्योंकि ये सब सुनने में किसी की रूचि नहीं है.’
इस बात को लेकर कंगना ने ट्विटर पर जबाव दिया, ‘धन्यवाद नसीर जी, आपने मेरे सभी पुरस्कारों और उपलब्धियों को भाई-भतीजावाद के पैमाने पर तौला. वो पुरस्कार जो कि मेरे समकालीनों में से किसी के पास भी नहीं है. मैं इसकी अभ्यस्त हूं, लेकिन क्या ये सब आप तब भी मुझसे कहते यदि मैं प्रकाश पादुकोण या अनिल कपूर की बेटी होती?’
फिल्म ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’ पहली भारतीय वायुसेना की महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित है, जो 1999 के कारगिल युद्ध का हिस्सा थीं.