श्रीराम जी की सेवा में तन, मन तथा जीवन से समर्पित राजकुमार मिश्रा

हिन्द सागर ब्यूरो (ठाणे)। करोड़ो विश्व वासियो के आराध्य देव भगवान श्रीराम के अयोध्या में मंदिर निर्माण भूमिपूजन के समय ही भाईंदर के आरएनपी पार्क मे स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर मे भक्त श्रद्धालुओं के साथ रामभक्त राजकुमार मिश्रा ने ज्योतिषाचार्य शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार में विधिवत शिलापूजन किया। यह पूर्वनिर्धारित संकल्पित शिलापूजन करोड़ो देशवासियो की जनभावना का प्रतिनिधित्व करते हुए अयोध्या स्थित श्रीराम दरबार को समर्पित कर संपन्न किया गया।


कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यक्रम के आयोजन पर जानकारी देते हुए आयोजक, प्रबक्ता पीसीसी मेम्बर एडवोकेट राजकुमार मिश्रा ने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास ट्रस्ट को पृथक पूर्वांचल ट्रस्ट द्वारा 51000 हजार रुपये तथा एक चांदी की ईंट प्रदान की जाएगी, इस भूमिपूजन के उद्देश्य को उजागर करते हुए मिश्रा ने बताया कि संपूर्ण जनमानस की सुख शान्ति तथा विश्व कल्याण की कामना करते हुए इस कार्यक्रम की रुपरेखा तय की गई थी, जिसको हमनें आत्मशान्ति तक सफलता पुर्वक संपन्न किया। इस प्रयास को आगे बढाने के बारे मे बाताते हुए कहा कि इस पूजन कार्यक्रम के बाद मन्दिर आंदोलन के लिए अपने सम्पूर्ण जीवन को न्यौछावर कर देने वाले देव स्वरूप अशोक सिंघल जी के लिए भारतरत्न की मांग का संकल्प लिया गया है।

जनमानस की श्रद्धा
इस कार्यक्रम के सारथी बने महानुभाओं में सुमन कोठारी, प्रवीण शुक्ला, रामचन्द्र वर्मा, मुकेश चेतन, मुन्ना भाई, विवेक तथा मनोज तिवारी के साथ राम भक्तो की टोली पर शिला पूजन के लिए जाने के दौरान रास्ते मे राम भक्तों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

शिलापुजन मे बरती गई सावधानियां
कोविड-19 की आपदा को ध्यान में रखते हुए सभी नियमों का पालन किया गया तथा कार्यक्रम को बहुत ही संक्षिप्त रुप मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीराम भक्तो के उत्साह और गगनभेदी श्रीराम नाम के जयकारो से वातावरण राममय हो गया।