आँजणा पटेल संघ ने श्री राजेश्वर भगवान की 82 वीं पुण्यतिथि मनाई:

आँजणा पटेल संघ ने श्री राजेश्वर भगवान की 82 वीं पुण्यतिथि मनाई:

हिन्द सागर,बेंगलूरू: श्री राजाराम आँजणा पटेल संघ बेंगलूरु के तत्वावधान में आज पैलेस ग्राउंड में,श्री राजेश्वर भगवान की 82वी पुण्यतिथि बडे ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।
राजेश्वर भगवान की पूजा व आरती की गई । आगामी प्रोग्राम जन्मोत्सव की बोलियां बोली गई तथा इस प्रोग्राम पुण्य तिथि के भामाशाहो का बहुमान किया गया । आज की आमसभा में समाज के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। आमसभा में राजेश्वर भगवान का उपदेश व्यसन मुक्त समाज तथा समाज को साक्षर बनाने के लिए प्रण लिया गया । राजेश्वर सेवा मंडल और राजेश्वर महिला मण्डल ने समाज सेवा में भरपूर सहयोग किया । समाज के उपाध्यक्ष कलाराम पटेल ने समाज का स्वागत एवं अभिनंदन कर सभा का शुभारंभ किया । सचिव भीमाराम पटेल ने, समाज की प्रगति पर प्रकाश डाला तथा मंच संचालन किया। कोषाध्यक्ष मंगलाराम ने लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष लक्षमण पटेल ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर आमसभा में, छोगाराम आकोदिया, समरथाराम, नाथूराम, नरसाराम, मांगीलाल, केवलराम आकोदिया, खीमाराम, मूलाराम, गोंगाराम, पूनाराम फक, पूनाराम तरक, प्रेमराज, अशोक कुमार करड, बगदाराम आईडी, महेश कुमार, भंवरलाल आकोदिया, लखमाराम बंग, राजाराम, वोताराम, जेपाराम, मोहन मालवी, धनाराम अनादरा, अचलाराम, कूपाराम, लीलाराम, भगाराम, कुशालराम, जोगाराम थोब, वीरमाराम गोली, वीरमाराम काग, केवलराम काग, रतनाराम, गोमाराम, मानाराम, दूदाराम, भुराराम, गोकुलराम, रुपाराम, महादेवाराम, जुठाराम, बगदाराम पोण, चेलाराम, छोगाराम कोदली, ठाकराराम, सोनाराम, टीकमाराम, वालाराम, प्रतापराम, धनाराम, कपूराराम, डुंगरराम, अशोक, कानाराम, भंवराराम, ओटाराम, जोगाराम एवं समाज के अनेक गणमान्य बंधुगण उपस्थित रहे।