-
एक बृक्ष मां के नाम सभी को लगाना चाहिए। : स्वीकृति शर्मा
प्रमोद कुमार
मुंबई : आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर संजीवनी प्रदान करने वाला “एक बृक्ष”मां के नाम हर एक ब्यक्ति को लगाना चाहिए। उक्त बातें पीएस फाउंडेशन स्वावलंबन महिला समिति की अध्यक्षा स्वीकृति प्रदीप शर्मा ने गुरुवार को वृक्षारोपण के दौरान महाकाली अंधेरी पूर्व में कहीं। शर्मा ने आगे कहा कि सोचिये जब धरती पर वृक्ष ही नही रहेगा तो हमारा आप का जीवन कैसे सुरक्षित रहेगा। इस लिये हर व्यक्ति को अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुये एक वृक्ष अवश्य लगायें जिससे सभी का जीवन खुशहाल बना रहे। और उन्होंने इस वृक्षारोपण को एक वृक्ष मां के नाम से नामकरण किया। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष व पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा, उमेश उपाध्याय, पुष्पा त्रिपाठी, गिरीश रावत समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का भी हुजूम मौजूद था। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदीप शर्मा और स्वीकृति शर्मा द्वारा मेडिकल, शिक्षा, साफ सफाई व अन्य जन समस्याओं के लिए किया जा रहा कार्य अत्यंत उपयोगी व सराहनीय है। जिसका लोगों को पूरे अंधेरी विधानसभा में भरपूर लाभ मिल रहा है।