गोग्रीनरेवलूशन मुहिम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न ।
प्रमोद कुमार
ठाणे : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गोग्रीनरेवलूशन मुहिम के अंतर्गत आज इंडो काउंट फाउंडेशन एवं ESIC हॉस्पिटल के संयुक्त सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 60 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से शीशम, जामुन और करंज जैसे पर्यावरण हितैषी पौधे शामिल थे। संस्था के संस्थापक एडवोकेट विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में ESIC हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. मुगलिकर (एम.एस.), इंडो काउंट फाउंडेशन से कुमुद गोस्वामी (सीनियर जी.एम. – मार्केटिंग) और समीर भीवापुरकर (सीनियर जी.एम. – एच.आर. एंड एडमिन) की विशेष उपस्थिति रही। इस प्रेरणादायी अभियान में गोग्रीनरेवलूशन टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। टीम के प्रमुख सदस्य थे। लक्ष्मी मौर्या, एडवोकेट शिक्षा संस्कार, रणजीत सिंह, गोपाल ठाकुर, आशीष सिंह, सूरज राजभर, सोनू मल्लाह और हर्ष सिंह। सभी सदस्यों ने केवल पौधारोपण ही नहीं किया, बल्कि पौधों की देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी भी स्वयं ली। यह आयोजन पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और आने वाली पीढ़ियों को एक हरा-भरा भविष्य देने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।