महाकुंभ से लौटकर तीर्थयात्रियों ने समाजसेवी तेजराज शर्मा का भव्य स्वागत किया
हिन्द सागर, बेंगलुरू: प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ 2025 के अवसर पर त्रिवेणी संगम घाट पर महा स्नान करने, अयोध्या धाम दर्शन, काशीविश्वनाथ दर्शन, मणिकर्णिका घाट, हरिश्चंद्र घाट, चित्रकूट, हनुमानगढ़ी एवं लेटे हनुमान, नाग वासुकी मंदिर, कल्प वृक्ष आदि पवित्र स्थानों के दर्शनकर लौटे एच. ए. एल फिटनेस ग्रुप के सभी सदस्यों ने समाजसेवी तेजराज शर्मा का माला, साफा एवं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। तीर्थ यात्रा दल के भंवरलाल शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण तीर्थ यात्रा में परिवहन, ठहरना एवं मंदिर दर्शनों तथा प्रयागराज में भारी भीड़ होते हुए भी समाजसेवी तेजराज शर्मा ने सभी स्थानों वहां के प्रशासन से संपर्क कर वी.आई.पी. प्रोटोकॉल व्यवस्था करवाकर यात्रियों की तीर्थ यात्रा को सुविधाजनक एवं सुगम बनाने पर सभी तीर्थयात्रियों द्वारा तेजराज शर्मा का स्वागत, धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया। समाज सेवी तेजराज शर्मा के सहयोग से यात्रा के दौरान संगम में पवित्र स्नान किया गया, काशी विश्वनाथ धाम में भगवान शिव के दर्शन का पुण्य लाभ मिला और अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य दर्शन किए। गंगा आरती का दिव्य अनुभव, आध्यात्मिक माहौल और सदस्यों के बीच मजबूत होते रिश्तों ने इस यात्रा को अविस्मरणीय बना दिया। इस अवसर पर रमेश कुमार प्रजापत, अमर चंद शर्मा, अशोक शर्मा, प्रकाश प्रजापत, सत्य नारायण जाट, जीवन प्रजापत, नवीन कुमार, हेमाराम सीरवी, कृष्णा शर्मा, कविता शर्मा, राम विलास माली ने समाजसेवी तेजराज शर्मा को धन्यवाद एवम आभार प्रकट किया।