एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या आज नंदा नन्दी गोशाला नेरलूर चंदापुरा अतिबेले में आयोजित
हिन्द सागर,राजाराम प्रजापति, बेंगलुरू: आज होगा विशाल भजन संध्या का आयोजन नंदा नंदी गौशाला मे रहेगा गौ भक्तो का मेला
भजन सम्राट ओम मुंडेल और अनीता जांगिड़ देंगे प्रस्तुति। आज दिनांक २७.०२.२०२५ को सांय भजन संध्या का भव्य आयोजन के लिए पांडाल सजाया जा रहा है। अमावस्या के शुभ अवसर पर गौ भक्ती संध्या मे आस पास के हजारो गौ भक्तो कै आने की संभावना है। होसुर मैन रोड चंदापुरा अतिबेले के बिच नेरलुरू स्थित नंदा नंदी गौ शाला मे भजनो की जगमठ रहेगी। जिसमे भजन सम्राट ओम मुंडेल,अनीता जांगिड़, कल्पना पटेल और मंच संचालन मोहन सिरवी करेंगे। विशेष अतिथि गौ भक्त पुखराजजी महाराज और समाज सेवी गौ भक्त महेन्द्र मुणोत उपस्थित रहेंगे। राजस्थान की सुप्रसिद्ध गेर नृत्य का आयोजन किया गया है आस पास के गौ भक्तो मे उत्साह का माहौल है।