दो लोगों ने 1.24 लाख की बिजली उड़ाई, अवैध कनेक्शन लेकर कर रहे थे मीटर से छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया केस ।

दो लोगों ने 1.24 लाख की बिजली उड़ाई, अवैध कनेक्शन लेकर कर रहे थे मीटर से छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया केस ।

भिवंडी : भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का मामला सामने आया है। यहां दो लोगों ने बिजली के खंभे से अवैध कनेक्शन जोड़कर 1,24,749.70 रुपये मूल्य की 57157 यूनिट बिजली की चोरी कर डाली। पुलिस के अनुसार, टोरेंट पावर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी शंकर गणपति सावतरकर ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई। आरोपी मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद हनीफ खान और इमरान आबु अंसारी ने गोविंद नगर स्थित घर नंबर 2819/10 में 20 दिसंबर 2023 से 19 फरवरी 2024 के बीच बिजली की चोरी की। खंभे से सीधा कनेक्शन जोड़कर न सिर्फ घर में इस्तेमाल किया बल्कि बिजली मीटर से भी छेड़छाड़ की। इस गड़बड़ी का खुलासा होते ही शांतिनगर पुलिस ने विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे हैं ।