ब्राह्मण धर्मसभा का बड़ा फैसला: 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी दीपावली
हिन्द सागर,बेंगलूरू: संपूर्ण कर्नाटक के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा आज दिनांक 12-10-2025 वार रविवार शाम 4:00 बजे बेंगलुरु के कृष्णराज हॉस्पिटल रोड स्थित सिंधी धर्मशाला में धर्मसभा का आयोजन रखा गया। पंडित राहुल शर्मा ने बताया की सभा में दीपावली महापर्व कब मनाएं आज संपूर्ण भारतवर्ष में दीपावली महापर्व को लेकर एक बहुत बड़ी बहस छिड़ी हुई है और जनमानस द्वारा विप्रो (ब्राह्मणों) को व्यंग्यात्मक दृष्टिकोण से देखा और पूछा जा रहा है कि ब्राह्मण अपने लालच के कारण दो-दो दिन त्यौहार मना रहे हैं इसी रोष को प्रकट करने के लिए हम सभी ब्राह्मण आज एकजुटता का प्रतीक देकर एक होने जा रहे हैं। बेंगलुरु के सिंधी मंदिर में समस्त ब्राह्मणों द्वारा धर्मसिंधु निर्णयसिंधु एवं अनेकों पंचांगों द्वारा विदित कर अंतिम निर्णय लिया कि दीपावली 21 अक्टूबर 2025 वार मंगलवार को होना निश्चित किया है। इस अवसर पर पंडित जसवंत शर्मा, पंडित अनुराग शास्त्री, पंडित मुरारी दाधीच, पंडित रमेश श्रीमाली, पंडित घनश्याम दवे, मैसूर के पंडित राहुल शर्मा एवं समस्त ब्राह्मण समाज के पंडित उपस्थित रहे।