रामदेव प्रार्थना मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ शुभारंभ:
हिन्द सागर,बेंगलूरू: मागड़ी रोड अग्रहारा दासरहल्ली स्थित रामदेव प्रार्थना मंदिर में शीतल संत राजाराम महाराज के सान्निध्य में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ। महिलाओं व कुंआरी कन्याओं ने पारंपरिक वस्त्र धारण कर कलश यात्रा निकाली। गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा में परीक्षत बने विष्णुलाल लुणिया ने सिर पर भागवत कथा रखकर कलश यात्रा के साथ रहे। कलश यात्रा राहिजा पार्क से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई पुन: रामदेव प्रार्थना मंदिर पहुंची। जहां पुजारी ने पूजन कर संगीतमय भागवत कथा की शुरूआत की। कथा की शुरुआत भक्ति, ज्ञान और वैराग्य से हुई। कलश यात्रा में रामलाल लुणिया, खिवाराम लुणिया, प्रतापराम लुणिया, विष्णुलाल लुणिया परिवार, अशोक घोडेला, प्रकाश घोडेला, मुकेश घोडेला, सम्पत ब्रान्दणा एवं रामदेव भक्त मंडल ट्रस्ट के सचिव पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।