सुनील शर्मा नेशनल क्रिकेट चैम्पियनशिप का दूसरा दिन:
हिन्द सागर /बेंगलुरु/भूपेश कश्यप/ शहर के सेंट जॉन्स खेल मैदान में चल रहे सुनील शर्मा नेशनल चैम्पियनशिप के दूसरे दिन भी सभी टीमों ने काफी रोचक और उत्साहवर्धक प्रदर्शन किए। टीमों के तमाम प्रदर्शनों को दर्शकों ने खूब सराहा और इस खेल भावना का भरपूर स्वागत किया। बताते चलें कि बेंगलुरु के प्रसिद्ध ट्रांसपोर्टर और अखिल भारतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय प्रमुख सुनील शर्मा ने अपने समाज के विभिन्न प्रान्तों के क्रिकेटरों का तीन दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिप बेंगलुरु में आयोजित किया है। आज के सभी मैचों और टीमों का साथ रहकर उत्साहवर्धन और ग्रुप फोटो लेते रहे सुनील शर्मा ने बताया कि पूरे राज्य से आये लोगों के साथ मिलकर खेलना देखना और खुशियां मनाना काफी सम्मान और स्वागत से जुड़ा विषय है। उन्होंने कहा कि इससे उनके समाज की नई पीढ़ी खेल भावना सहित सामाजिकता निभाने में भी जाग्रत रहेगी।
इस आयोजन के विशिष्ट आगन्तुक राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर शर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष सरला शर्मा, अशोक मथुरिया,आर.के. शर्मा, बसंत शर्मा पाली, पुष्करराज शर्मा, कामिनी भोजक, दिलीप शर्मा, राकेश अबोटी, मुकेश शर्मा, नटवर शर्मा, विकास शर्मा, प्रकाश मिश्रा, राजेन्द्र पाठक, चेतन शर्मा, राजेश शर्मा, श्यामसुंदर भोजक, जयंतीलाल शर्मा, अविनाश शर्मा, भूपेश कश्यप, वीरेंद्र शर्मा नरेंद्र शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
आज पहला मैच छत्रपति महाराष्ट्र वारियर्स औऱ चेन्नई बी. टीम के बीच खेला गया जिसमें चेन्नई बी पांच विकेट से विजेता रही। दूसरा मैच कर्णावटी किंग्स और भास्कर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें भास्कर इलेवन आठ विकेट से जीता। तीसरा मैच बेंगलोर टाइटन और हुबली स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया जिसमें बेंगलुरु टाइटन नौ विकेट से विजेता रही। शुक्रवार को खेले गये प्रारंभिक मैचों में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सुनील शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।