शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय खेल महोत्सव का भव्य आगाज:
हिन्द सागर,भूपेश कश्यप,बेंगलुरू:शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज बेंगलुरु के तत्वावधान में प्रथम राष्ट्रीय खेल सुनील शर्मा चैम्पियन्स कप का आज शुक्रवार को शहर के कोर मंगला स्थित सेंट जॉन्स खेल मैदान में समाज के राष्ट्रीय प्रमुख सुनील शर्मा, चंद्रा शर्मा एवं संतोष शर्मा द्वारा भगवान भास्कर के चित्र सम्मुख दीपप्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना के बाद खेल मशाल जलाकर शुभ वेला में अखिल भारतीय खेलों का शानदार आगाज हुआ। कार्यक्रम सभी टीमों एवं स्थानीय एन. सी.सी. कैडेट्स ने शानदार सलामी परेड का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में शांति के प्रतीक पांच सफेद कबूतर भारत माता एवं जय भास्कर के जयकारों के साथ उड़ाये गये। सुनील शर्मा राष्ट्रीय चैम्पियन्स कप में कुल सोलह टीमों के दो सौ पच्चीस खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेल मैदान में आयोजक सुनील शर्मा द्वारा प्रथम बॉल पर शॉट लगाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पहला मैच ग्रुप ए में बिहार ब्लास्टर व शाकद्वीपीय राइज़िंग के बीच खेला गया जिसमें आठ विकेट से बीकानेर की टीम विजेता रही। दूसरा मैच चेन्नई और सेलम के बीच खेला गया जिसमें चेन्नई नौ विकेट से विजेता रही। तीसरा मैच बेंगलुरु और जोधपुर के बीच खेला गया जिसमें बेंगलुरु कड़े मुकाबले में बेंगलुरु तीन विकेट से विजेता रहा। चौथा मैच बिहार और सेलम के बीच खेला गया जिसमें बिहार दो विकेट से विजेता रहा ग्रुप सी में छत्रपति महाराष्ट्र और परशुराम वारियर्स के बीच खेला गया जिसमें परशुराम वारियर्स आठ विकेट से विजेता रहा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर शर्मा चेन्नई, अशोक मथुरिया चेन्नई, आर.के. शर्मा बीकानेर, बसंत शर्मा पाली, पुष्करराज शर्मा पाली, कामिनी भोजक बीकानेर, दिलीप शर्मा रायपुर, राकेश अबोटी, मुकेश शर्मा जोधपुर, नटवर शर्मा अहमदाबाद, विकास शर्मा सेलम, प्रकाश मिश्रा पटना, प्रियंका निखिल शर्मा जोधपुर, राजेश शर्मा, अनिल शर्मा, प्रसन्न शर्मा, टी. राजेन्द्र शर्मा, जे.बाबूलाल, महेंद्र शर्मा, चेतन शर्मा, भूपेश कश्यप, वीरेंद्र शर्मा, अविनाश शर्मा, घनश्याम मथुरिया, जीतेन्द्र शर्मा, प्रकाश शर्मा बलुन्दा सहित देशभर से आये अनेक गणमान्य समाज बंधु उपस्थित थे।