शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज का पहला राष्ट्रीय खेल महाकुंभ कल शुक्रवार से 14 सितंबर तक बेंगलुरु में

शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज का पहला राष्ट्रीय खेल महाकुंभ कल शुक्रवार से 14 सितंबर तक बेंगलुरु में

महाकुंभ की ऐसी तैयारियां जैसे घर में ही काेई आयाेजन हो , विजेता काे कार उप विजेता काे 51 हजार नकद

हिन्द सागर,भूपेश कश्यप, बेंगलुरू: देश भर के शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज बंधु बेंगलुरु में जुटें हैं। शहर में सूर्य भगवान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद यह दूसरा माैका है जब बड़ी संख्या में शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज बंधु बड़ी तादात में बेंगलुरु पहुंचे हैं। माैका है प्रथम अखिल भारतीय खेल महाकुंभ का शुक्रवार से आगाज हाेने के साथ ही यह खेल महाकुंभ 14 सितंबर तक बेंगलुरु में आयोजित हाे रहा है। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर शर्मा कुवेरा के अनुसार यह आयोजन राष्ट्रीय प्रमुख सुनील शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है। इसका मुख्य आकर्षण सुनील शर्मा नेशनल चैम्पियन क्रिकेट कप होगा। इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से समाज की टीमें भाग लेंगी।
महाकुंभ की ऐसी तैयारियां जैसे घर में ही काेई आयाेजन हाे, आयोजन की तैयारियां भी कुछ कम नहीं है। बेंगलुरु का शाकद्वीपीय समाज इस महाकुंभ की तैयारियाें में ऐसे जुटा है जैसे घर में ही काेई आयाेजन हाे। टीमों के आवास, परिवहन, भोजन और नाश्ते की व्यवस्थाओं के साथ खेल संचालन की जिम्मेदारियां अलग-अलग कार्यकर्ताओं को सौंपी गई हैं। प्रवक्ता भूपेश कश्यप ने बताया कि खेल महाकुंभ को सफल बनाने के लिए राजेश शर्मा प्रसन्न शर्मा के नेतृत्व में समाजजन जुटे तन और मन से जुटे हुए हैं। सेंट जाेन्स क्रिकेट मैदान पर समाज रचेगा नया इतिहास राष्ट्रीय प्रमुख सुनील शर्मा के सानिध्य में शहर का सेंट जोन्स क्रिकेट खेल मैदान पर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज गुरुवार काे एक और नया इतिहास रचेगा। संभवतया देश में यह पहला माैका हाेगा जब शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज की ओरर से खेल महाकुंभ का इतना भव्य आयाेजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मैदान का लगातार अवलोकन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं।
*शर्मा बाेले- यह खेल महाकुंभ समाज की युवा प्रतिभाओं काे आगे लाने का प्रयास*
राष्ट्रीय प्रमुख सुनील शर्मा ने इस भव्य खेल महाकुंभ के पीछे अपनी साेच जाहिर करते हुए बताया कि एसे आयाेजनाें से जहां समाज की खेल प्रतिभाएं आगे आएगी, वहीं समाज के युवा वर्ग का समाज से जुड़ाव हाेगा। युवा शक्ति के हाथाें में ही समाज का भविष्य है। ट्रांसपाेर्ट काराेबार में देश भर में अपनी पहचान बनाने वाले समाज के राष्ट्रीय प्रमुख सुनील शर्मा का कहना है कि किसी भी समाज की तरक्की और खुशहाली युवाओं के हाथ में ही है। इसीलिए हमारे युवा आगे बढ़ेंगे ताे हमारा समाज आगे बढ़ेगा। उन्हाेंने कहा कि इसी साेच काे लेकर उन्हाेंने समाज के युवा वर्ग काे खेल महाकुंभ की साैगात देने का निर्णय लिया। विजेता काे कार, उप विजेता काे 51 हजार नकद
खेल महाकुंभ का आयाेजन इतना भव्य हाेगा कि समाज के युवा आगे भी ऐसे आयाेजनाें का बेसब्री से इंतजार करेंगे। इस खेल महाकुंभ में विजेता टीम काे आई 10 कार और उप विजेता टीम काे 51 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। खेल महाकुंभ के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी बैठक
राष्टीय प्रमुख सुनील शर्मा का मानना है कि समाज के विकास में हर समाज बंधु की भागीदारी अपेक्षित है। इसकाे लेकर खेल महाकुंभ के साथ ही द रेडिसन ब्लू हाेटल में एक लक्ष्य, एक समाज, एक साथ की साेच के साथ समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है। इस बैठक में समाज के विकास और भविष्य के लक्ष्य काे लेकर व्यापक चर्चा की जाएगी।