- अँधेरी विधानसभा की जनता हमेशा आप के साथ है। : मुरजी पटेल
मुंबई : अंधेरी पूर्व विधानसभा की जनता और मैं सदैव आप के साथ हर अवस्था में खड़ा रहूँगा। उक्त विचार शिवसेना शिंदे गुट के विधायक मुरजी पटेल ने शिवसेना उपनेता व उत्तर भारतीय महाराष्ट्र समन्यवक कमलेश राय के जन्म दिन के अवसर पर मरोल के सना विला हाल में गुरुवार शाम को ब्यक्त कर रहे थे। पटेल ने आगे कहा कि आप और युवा नेता रितेश राय के जन समर्पित कार्यो से मरोल में खुशी की लहर है। और उन्होंने कमलेश राय को बधाई देते हुए कहा कि आज उमड़ा हुआ जनसैलाब आने वाली मनपा चुनाव में यहां कीर्तिमान स्थापित करने का उदाहरण पेश किया है। शिवसेना उपनेता कमलेश राय ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि मुझे एहसास हो रहा था कि उम्र के पड़ाव पर पहुँचने के बाद समाजसेवा व राजनीति कम होने लगती है परंतु इतनी बड़ी संख्या में आकर आप लोगों ने यह साबित कर दिया कि जब अपनों का प्यार, साहस और ऊर्जा इस तरह मिले तो आखरी सांस तक जनसेवा की जा सकती है मैं आप सब को दिल की गहराइयों से अभिवादन करते हुए आभारी हूँ। और आप सब का भरोसा कभी टूटने नही दूँगा। पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ सभी के मान, सम्मान व सुरक्षा के लिए हमेशा समर्पित रहूँगा। हिंदी भाषी बनाम मराठी के मुद्दे पर राय ने जोर देते हुए कहा कि मैं मरोल मिलिट्री रोड़ का नाम मनपा के सहयोग से बदलकर राज ठाकरे के पिता ज्येष्ठ संगीतकार श्रीकांत ठाकरे के नाम रखा कारण कि मुझे उनके प्रति श्रद्धा थी। परंतु कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए हिंदी भाषियों को मराठी नही बोलने पर जबरदस्ती मार पीट रहे हैं जिसकी मैं घोर निंदा करता हूँ। पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए राय ने आगे कहा कि देश भर से मुंबई आने वाला हर नौजवान यहां एक सपना लेकर आता है और यहां की संस्कृति, परंपरा ,रहन सहन का अनुसरण करता है मराठी को बड़ा भाई खुद को छोटा भाई मानकर छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती को अपनी मां मानकर समर्पण की भावना से अपना जीवन यापन करता है। और उसे आप बेरहमी से मार रहे हो यह इस धरती का अपमान है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मैं इस संदर्भ में शिवसेना प्रमुख एवं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहब से बात किया तब उन्होंने कहा हम मराठी का समर्थन करते है परंतु भाषा के नाम पर मनसे की दादागिरी व गुनाहगारों को कदापि बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्हें दंड मिलकर रहेगा। इस मौके पर नगरसेविका सुषमा राय, अंधेरी विधानसभा प्रमुख संजय गिरी,शिवसेना संगठक मनीष नायर,नगरसेवक अशोक माटेकर, किरण लांडगे,महिला विधानसभा प्रमुख अश्विनी भोसले, उपविभाग प्रमुख नीलेश म्हस्के,मामा साल्वी, अखिलेश सिंह,दिलीप राव माने व विजय राय समेत बड़ी तादात शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। अंत मे युवा शाखा प्रमुख रितेश राय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।