-
उत्कृष्ट विद्यार्थी सम्मान समारोह – 2025
-
आयोजक: क्षत्रिय समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ।
प्रमोद कुमार
ठाणे: शिक्षा को समाज की रीढ़ मानते हुए क्षत्रिय समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा, क्षत्रिय समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से “उत्कृष्ट विद्यार्थी सम्मान समारोह – 2025” का आयोजन किया जा रहा है, जिन्होंने वर्ष 2024-25 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाया है। यह सम्मान समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया है जो कि 20 जुलाई 2025, शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक, गंगूबाई सभागृह, वागले एस्टेट, ठाणे (पश्चिम) में होगा। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता, ट्रस्ट पदाधिकारी एवं अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में चयनित क्षत्रिय मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। सभी समाजबंधु, अभिभावकगण एवं शिक्षकों से अनुरोध है कि वे इस गरिमामय अवसर पर उपस्थित होकर हमारे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करें एवं उन्हें उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद प्रदान करें।