मटका जुगार और क्लब की अड्डों पर कार्रवाई करने में पुलिस नाकाम ।
ठाणे : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा के अधिवेशन में दावा किया था कि पूरे महाराष्ट्र में जुगार चलाने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। लेकिन स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से मुख्यमंत्री के दावे में सच्चाई नजर नहीं आ रही है। मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे , पालघर और रायगढ़ में तमाम जगहों पर जुगार के अड्डे धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं जिन्हें पुलिस का पूरा संरक्षण प्राप्त है। इसी कड़ी में विरार पश्चिम में बोलिंज पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पद्मा कालोनी, गावठन रोड, गुजराती स्कुल के सामने खुलेआम मटका जुगार और क्लब चलाकर जनता को लूटा जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि स्कूल के ठीक सामने चल रहे जुगार के इस अड्डे पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र भी देखे जा सकते हैं। पुलिस ने इस जुगार के अड्डे पर कार्रवाई भी किया था । उसके बावजूद भी यह धंधा बेरोकटोक चल रहा है। जिसमें अन्दर बाहर काठी, तीन पत्ती, रम्मी आदि जुगार चलाए जा रहे है. वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की हद्द में चल रहे इस अवैध क्लब के मालिक अनवर बाबा और मैनेजर विक्रम मगेला पर कई बार कार्रवाई हुई है लेकिन उनका धंधा कभी बंद नहीं होता है। इस क्लब में २२ जनवरी को बोलिंज पुलिस स्टेशन की टीम ने छापा मारकर कारवाई की थी. सूत्रों ने दावा किया है कि इस क्लब में २००,१००,५० रुपया पाईंट से सट्टा चलता है. जिसमें लाखों का सट्टा बडे पैमाने पर चल रहा है. जबकि इस क्लब के कुछ ही दुरी पर मंदिर और स्कूल चल रहे है। जिसके कारण स्कूल के छात्रों पर क्लब का बुरा असर पड रहा है. सट्टा खेलनेवालों को क्लब की तरफ से चरस, गांजा भी क्लब के अंदर ही दिया जा रहा है. लोगों में इस क्लब को लेकर काफी आक्रोश फैल रहा है. विक्रम मंगेला की रिवाल्वर के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसकी वजह से लोग डर के मारे इस क्लब के खिलाफ शिकायत करने में आगे नहीं आते हैं। लॉ स्टूडेंट रूपेश रविढोने ने मुख्यमंत्री समेत पुलिस के आने पर स्टार अधिकारियों को मेल भेज कर शिकायत की है कि मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए जुगार के इस अड्डे को तत्काल बंद किया जाना चाहिए।