किक्रेट प्रतियोगिता सीजन 12 एसीएल.कप का हुआ समापन
हिन्द सागर, पुणे: सिरवी स्पोर्ट्स क्लब असोसेसियान पुणे द्वारा आयोजित आईजी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता सीजन -12 एसीएल का शुभारम्भ दिनांक 13 जनवरी को किया गया। ये प्रतियोगिता पिछले 11 वर्षो से निरंतर आयोजित की जा रही है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ कासरवाड़ी वडेर के अध्यक्ष चंदाराम भायल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दिनांक 13 जनवरी से 26 जनवरी 2025 के बीच खेली गई। प्रतियोगिता में कुल 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। लीग और नॉक आउट व फाइनल सहित 47 मैच खेले गए। इस बार प्रतियोगिता में महिलाओं की 5 टीमों ने भी भाग लिया जिसमें कुल 75 खिलाड़ीयों को अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला। इस महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के मेगा फाइनल मुकाबला सिरवी क्रिकेटर्स पुणे व डी एस क्यू पुणे के बीच खेला गया ।जिसमें सिरवी क्रिकेटर्स पुणे ने केप्टन पिंकी परमार व उपकप्तान सगीतां सीदरा की कप्तानी में जीत हासिल की। वही डी एस क्यू पुणे टीम की कप्तान प्रमीला वरपा की कप्तानी मैं उपविजेता रही। सामना काफ़ी रोमांचक चला और आखिरी समय में सिरवी क्रिकेटर्स पुणे ने डी एस क्यू पुणे टीम को हरा कर विजेता टीम बनी। बिबवेवाडी वडेर के अध्यक्ष हिरालाल राठौड़ ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के लिए शानदार होटल में पार्टी देने की घोषणा की। प्रतियोगिता मै डी एस क्यू पुणे टीम की पूजा सोलंकी सर्वश्रेष्ठ कीताब वॉमन ऑफ़ थे सीरीज से नवाजी गई। इस प्रतियोगिता मैं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का किताब सरोज सोलंकी टीम सीरवी क्रिकेटर्स पुणे’ को मिला। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का कीताब डी एस क्यू पुणे टीम की ललिता सोलंकी को मिला। सर्वश्रेष्ठ फिल्डर का कीताब सिरवी क्रिकेटर्स पुणे टीम की पिंकी परमार को मिला। दूसरी तरफ पुरषों का मेगा फाइनल क्रिकेट मुकाबला स्टार क्लब बाणेर और डी एस के धानोरी के बीच खेला गया। इस महा मुकाबले मैं टीम डी एस के धानोरी कप्तान दिनेश पुखराज मुलेवा की कप्तानी मैं विजेता खिताब से नवाजी गई तो वही टीम स्टार क्लब बाणेर कप्तान उमेश चोयल के कप्तानी मैं उपविजेता सामना काफ़ी रोमांचक चला और आखिर समय मैं डी एस के धानोरी टीम की जीत हुई। इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मेन ऑफ़ दि सीरीज टीम स्टार क्लब बाणेर के खिलाड़ी जयेश चोयल को मिला वही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का किताब भी जयेश चोयल टीम स्टार क्लब बाणेर को मिला। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब सिहगडं वॉरियर्स टीम के लालाराम गेहलोत को मिला। इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर टीम स्टार क्लब बाणेर के खिलाड़ी लक्ष्मण देदाराम पवार को मिला। सर्वश्रेष्ठ फिल्डर का कीताब उमेश चेनाराम चोयल कप्तान स्टार क्लब बाणेर को मिला। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कासरवाड़ी वडेर के अध्यक्ष चंदाराम भायल, सांसद पी पी चौधरी के सचिव डी आर चौधरी, भंवरलाल मुलेवा शिव सेना, प्रधिकरण वडेर के अध्यक्ष मोहनलाल अगलेचा, अखिल भारतीय युवा सिरवी समाज महाराष्ट्र प्रांत के अध्यक्ष राजेश गेहलोत, मोहनलाल काग सचिव अखिल भारतीय युवा सिरवी समाज महाराष्ट्र प्रांत, तेजाराम सिरवी पूर्व अध्यक्ष प्राधिकरण वडेर पुणे, जगाराम सोलंकी, पोमाराम परिहारिया , रामलाल सोलंकी, रामलाल लचेटा लक्की ट्रेडर्स पिम्परी, उमेश गेहलोत सचिव कासरवाड़ी, रमेश लचेटा सूर्या इलेक्ट्रॉनिक, संजय पार्क वडेर के पदाधिकारी, भोजापुर वडेर के पदाधिकारी ,कोथरुड़ वडेर के पदाधिकारी, पूनाराम भायल जिलापरिषद सदस्य और किसान नेता भाजपा, पकिया भाई गेहलोत समाज मुंबई के खेलमंत्री, ललित मुलेवा चांचौड़ी वाले डायरेक्टर – ग्लोड़ेक फार्मा एवं इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे | इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए एसीएल. कमेटी का विशेष सहयोग रहा। जानकारी जीवाराम सेपटा द्वारा दी गई।