बिदरहल्ली गरबा मंडल द्वारा बीदरहल्ली मै गरबा डांडिया की धूम

हिन्द सागर, बेंगलुरू: बिदरहल्ली गरबा मंडल द्वारा नवरात्रि महोत्सव बीदरहल्ली मैं आज कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री अरविंद लिंबावली ने माताजी की पूजा अर्चना कर नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। प्रतिदिन माताजी का गरबा नृत्य मैं पुरुष,महिलाए, सभी छोटे बड़े बच्चे बच्चीयो ने प्रतिदिन पूजा अर्चना कर माताजी के गरबा डांडिया की धूम मचा रहे हैं। स्थानीय सभी समस्त बीदरहल्ली मार्केट वालो के सहयोग से यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है प्रतिदिन माताजी का प्रसाद वितरण किया जाता है।अरविंद लिंबावली का स्वागत बिदरहल्ली गरबा मंडल के वेनाराम प्रजापत, पारसमल, मांगीलाल, लाखाराम, कैलाश देवासी, शोभाराम, जवरीलाल, पेमाराम, सुरेश, कालूराम, मांगीलाल जाट समस्त बिदरहल्ली गरबा मंडल वालों ने स्वागत किया।