एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या 15 जुलाई को

 

हिन्द सागर, बेंगलुरू: विष्णु समाज गौ भक्त मंडल बेंगलुरू ने एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन दिनाँक 15 जुलाई 2023 वार शनिवार को रात्री 9 बजे से प्रभु इच्छा तक रखी गई है। कार्यक्रम स्थल: श्री महावीर गोशाला दोडनकुंदी महादेवपूरा पर भोजन प्रसादी रखी गई है, भजन कलाकार राजस्थान की सुप्रसिद्ध स्वर कोकिला आकृति मिश्रा और महावीर सांखला, मंच संचालन मनीष मुण्डवा और पीयूष प्रजापत करेंगे। विष्णु समाज गौ भक्त मंडल भजन संध्या से अर्जित धन का सदुपयोग राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में गौ माता के लिए चारा, पानी, चिकित्सा सुविधाएं, बीमार गौ माता के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था, पानी के टेंकर, खेली की व्यवस्था करना है।