श्री धिरामहाराज प्याऊ श्री श्रीयादे माताजी मंदिर 11 वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई

हिन्द सागर,केशाराम भाणां, जैतारण: श्री प्रजापति समाज धिरामहाराज प्याऊ श्री श्रीयादे माताजी मंदिर आगेवा ( जैतारण ) प्रांगण में 14-04-2023 शुक्रवार सायं भजनों कि प्रस्तुति कर सुबह 15-04-2023 शनिवार को आयोजित 11 वी वर्षगांठ में अध्यक्ष बाबूलाल मेहराणिया, कोषाध्यक्ष सेसाराम हाटवा के सानिध्य में हुए चढावो के लाभार्थी सभी देवताओं के मालाअर्पण एवं पोशाक के लाभार्थी पारसमल पप्पुलाल रांवरीया पाटवा, सभी देवताओं के तिलक आरती एवं भोग प्रसादी बन्शीलाल सिवदानराम लुणिया करमावास मालीयान, मुख्य हवन चम्पालाल मेहराणिया देवरिया, कबुतर चुगा श्यामलाल मुलेरा जुजन्डा,महा प्रसादी चम्पालाल मेहराणिया देवरिया, अमर ध्वजा के लाभार्थी सन्तोष कुमार, छैलाबाबु, महावीर, हाटवा झुठा सभी के चठावा पुजा अर्चना आरती दर्शन कर लाभ लिया सभा में सभी सम्मिलित समाज भाई भंवरलाल थांवलिया, कालूराम भाणां, मोहनलाल थांवलीया,धर्माराम क्लाडिया, सुरेन्द्र मेहराणिया, केशाराम भाणां, मोहनलाल लुणिया, नेमाराम रांवरीया, कालुराम पाटवा,लादुराम ब्रान्दणा, अणदाराम रांवरीया, चम्पालाल बाबरीया,बुटाराम थांवलीया, माणकलाल रांवरीया, धर्माराम भाणां, सन्तोष कुमार हाटवा,इसी के साथ समाज की नयी कार्यकारिणी का गठन हुआ इसमें अध्यक्ष पारसमल रांवरीया पाटवा कोषाध्यक्ष धर्माराम कवाडिया जनासणी को चुना गया।