विजय संभव फाउंडेशन चौरसिया मैनर अपार्टमेंट में स्वास्थ्य परिक्षण शिविर और भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

हिन्द सागर, विजय शंकर गुप्ता, बेंगलुरू: नए साल की पूर्व संध्या पर शनिवार को दिनांक 31/12/2022 कावेरप्पा लेआउट पंथूर में स्थित चौरसिया मैनर में विजय संभव फाउंडेशन ने स्वास्थ्य परिक्षण शिविर और सेनेटरी पैड और भोजन वितरण का आयोजन किया। इस आयोजन में विजय संभव फाउंडेशन ने वहां स्थित सभी अपार्टमेंट (लासिक हॉलमार्क, ब्लू लोटस अपार्टमेंट आदि) के करीब सौ (100) से अधिक हाउस कीपिंग स्टाफ (सफाई कर्मियों) और सिक्योरिटी गार्ड का निशुल्क नेत्र और दंत परीक्षण किया और जरूरतमंद को चश्मा भी दिया जाएगा। जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड भी दिया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी लोगों का दोपहर का भोजन व्यवस्था भी कराया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में फाउंडेशन के चैयरमैन रवि राजहंस, लीगल एडवाइजर सोनल कीर्ति,फाउंडेशन के कोर सदस्य जितेंद्र कुमार,नीतीश कुमार, हर्षा गुप्ता, विजय शंकर गुप्ता, डॉ. प्रणय द्विवेदी, आलोका विजन एवं उनकी टीम और अपार्टमेंट के मैनेजर चिन्ना, निखिल कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

विजय सम्भव फाउंडेशन के चेयरमैन ने प्रोग्राम के सफलताओं के लिये आलोका विज़न प्रोग्राम के टीम का एवं फाउंडेशन के सभी कोर मेंबर्स का धन्यवाद दिया।