“ग्रीन पनथूर” अभियान के तहत पनथूर में किया जा रहा है वृक्षारोपण

“जहा है हरियाली वहाँ है खुशहाली”

हिन्द सागर/विजय शंकर गुप्ता/ बेंगलूरू: दिनाँक 24/09/2022“जहां है हरियाली,वहाँ है ख़ुशहाली”इसी मनोभाव को लेकर वृक्षारोपण करने की शुरुआत 2019 में वहाँ के स्थाई निवासियों द्वारा शुरू किया गया था, जिसके मुख्य अगुवाई राम कनाला,रवि राजहंस,अनिल आदि कुल 10 सदस्यों के समूह द्वारा लगभग 500+ पौधे लगाने और उन्हें सुरक्षित बचाए रखने का एक संकल्पित अभियान का शुरूआत किया गया था।एक बार पुनः पनथूर को “ग्रीन पनतूर” बनाने के लिए वृक्षारोपण अभियान वन विभाग, बीबीएमपी, डीएफ़ओ और विजय निशांत के नेतृत्व में २०२२ सितंबर में शुरू हुआ जिन्हें (“ट्री डॉक्टर” वर्ष चिकित्सक) के नाम से जाना जाता है जिसमें पनथूर और आरडब्ल्यूए के नागरिकों ने हिस्सा लिया।जिसमें 500+ वृक्षारोपण का लक्ष्य लिया गया हैं।वृक्षारोपण अभियान में हिन्द सागर के मीडिया सलाहकार रवि राज हंस एवं राम कनाला ने सभी को वृक्षारोपण के साथ-साथ संकल्प भी दिलवाया कि हम इस वृक्ष की हम सभी लोग आजीवन सेवा और सुरक्षा करते रहेंगे।