नीतीश की नाक कट गई, पूरी प्रदेश इकाई ने JDU छोड़ भाजपा में किया प्रवेश

हिन्द सागर, दमन संवाददाताभाजपा ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी JDU की पूरी दमन और दीव इकाई ने भाजपा का दामन थम लिया है।

भाजपा द्वारा ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि ‘दमन और दीव के JDU के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश जेडीयू की पूरी यूनिट सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई। नीतीश कुमार की तरफ से बिहार में विकास को गति देने वाली भाजपा का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट व परिवारवादी पार्टी का साथ देने के विरोध में यह कदम उठाया गया है।’

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही अरुणाचल प्रदेश में JDU के ज्यादातर MLA भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके साथ ही मणिपुर के 7 में से 5 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था। JDU के पांच विधायकों को पिछले सप्ताह भाजपा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सत्तारूढ़ दल की सदस्यता दिलाई गई। मणिपुर विधानसभा सचिवालय की तरफ से इस संबंध में लेकर बयान जारी किया गया था।

इसके अनुसार, जॉयकिशन सिंह, नगुरसंगलूर सनाटे, मोहम्मद अचब उद्दीन, थंगजाम अरुणकुमार और एलएम खौटे ने भाजपा का दामन थाम लिया है। विधानसभा सचिवालय ने तब कहा था कि, ‘मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष ने संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत JDU के पांच विधायकों के भाजपा में विलय को स्वीकार कर लिया है।’