सोनिया गांधी की मां का इटली में निधन

PM मोदी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक

सोनिया गांधी पिछले हफ्ते अपनी मां से मिलने के लिए निकली थीं. बता दें कि सोनिया गांधी हेल्थ चेकअप के लिए विदेश यात्रा पर हैं. उनके साथ बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी गए हैं. कांग्रेस प्रमुख की मां के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है.

पीएम मोदी ने जताया शोक

 

 

जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी

 

 

सोनिया गांधी के मां के निधन के बारे में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी है. राहुल और प्रियंका पिछले कुछ सालों में कई बार अपनी नानी से मिलने जा चुके हैं. याद दिला दें कि 2020 में जब राहुल गांधी को उनकी लगातार विदेश यात्राओं पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, तब पार्टी ने कहा था कि वह ‘एक बीमार रिश्तेदार’ से मिलने के लिए इटली की निजी यात्रा पर थे.