महुली थाना क्षेत्र के मडहाराजा ताल के पास हुई मारपीट का मामला
हिन्द सागर, धनघटा: महुली थाना क्षेत्र के ग्राम मडहाराजा ताल के निकट दबंग युवकों के गुट ने दूसरे साथी छात्रों पर लाठी डंडे से हमला करके घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ित छात्र ने थाने में तहरीर देकर छ: युवकों के खिलाफ मारने पीटने व बाइक उठा ले जाने का आरोप लगाया है। एक आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
महुली कस्बा निवासी करन, कुनाल राना, हारून खास दोस्त है। स्तानीय कस्बा में स्थित एक विद्यालय में इंटमीडिएट कालेज में एक साथ पढ़ाई कर रहे है। विद्यालय छुट्टी के बाद बाइक से झिगुरापार की तरफ गए हुए थे। वापस लौट रहे थे। जैसे ही मडहाराजा ताल के निकट पहुंचे। इसी दौरान कुछ रंजिश को लेकर घात लगाकर बैठे मनबढ़ युवकों के गुट ने रोक लिया। लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। कुछ राहगीर रुक गए। बीच बचाव करके मामले को शांत कराया।
मनबढ़ युवकों की पिटाई से करन, कुनाल, हारून का सिर फट गया। शरीर मे अन्य स्थान पर चोट लग गई। उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर मे भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चिकित्सको ने घर भेज दिया है।
पीड़ित छात्र कुनाल राणा ने थाने में मनबढ़ युवकों के खिलाफ तहरीर दे दिया है। साथ मे बाइक उठा ले जाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस आरोपी एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।