भाजपा पूर्वांचल में कर रही है विकास – ऊर्जा मंत्री

हिन्द सागर, आलोक कुमार / मेंहदावल ,संतकबीरनगर। पूर्वांचल का विकास भाजपा ही कर रही है ।मेधावियों के भविष्य के साथ सपा सरकार में नकल की बोली लगती थी। नकल माफिया बाजार में बैठकर कापी लिखते थे। और प्रतिभावान छात्र की प्रतिभा को दबाया जाता था। जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से नकल माफिया यूपी छोड़ दिए या तो इनकी दुकाने बंद हो चुकी है। भाजपा सरकार में मेधावियों को हर संभव सम्मान और सुचितापूर्ण परीक्षा कराए जा रहे है यह सब बाते रविवार को मेंहदावल नगर में आए कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कही।

रविवार को मेंहदावल नगर के अछिया मोहल्ले में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व ऊर्जा व नगर विभाग के मंत्री एके शर्मा प्रेमलता डिग्री कॉलेज में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व ब्लॉक् प्रमुख चंद्रशेखर पांडेय की पत्नी स्वर्गीय प्रेमलता पांडेय के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आज पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम व उत्तर से लेकर दक्षिण तक विकास हो रहा है। आगे उन्होंने प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण कारी योजनाओं को भी बताया। ऊर्जा मंत्री ने कहा की जल्द ही बिजली की स्तर को अच्छा किया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय , खलीलाबाद विधायक अंकुर राज तिवारी , विधायक मेंहदावल अनिल कुमार तिवारी ,विधायक धनघटा गणेश चौहान मौजूद रहे।