अतिबेले मे हनुमान जन्मोत्सव पर महाप्रसादी का आयोजन

हिन्द सागर, राजूराम प्रजापत बेंगलुरू:अतिबेले होसुर मैन रोड स्थित भगवान हनुमानजी के मन्दिर मे सुबह पूजा आरती कर हनुमान जन्मोत्सव का आगाज हुआ। जिसमे हर वर्ष कि भांती इस वर्ष भी भगवान हनुमानजी कि पूजा आरती कर प्रसाद का भोग लगाया गया। अतिबेले स्थित श्री बालाजी वायर नेटींग के मालिक इनदरचंद जैन कि तरफ से दिनभर महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिसमे राह चलते राहगिरो और आस पास के लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। और पानका और छाछ भी सुबह से लेकर शाम तक वितरित किया गया। राजस्थान के देशनोक मे जन्मे इनदरचंद जैन सालासर बालाजी के परमभक्त है और हनुमानजी मे गहरी आस्था रखते है। और प्रतिवर्ष गेसटलाईन हनुमानजी के मन्दिर मे पूजा पाठ कर हजारो भक्तो को प्रसाद वितरण करते है। पिछले दो साल कोरोना काल मे आयोजन नही कर पाये तो जरूरतमंदों को घर घर भोजन पहुंचा कर अपनी आस्था को बनायें रखा। इतने बडे आयोजन मे मन्दिर समिति का सहयोग रहा। जिसमे मुकेश रमेश रवि आनन्द मोहित सांड विनीत सांड गुरूमूरती ने पूर्ण सहयोग किया। सांड सपरिवार सहित पूजा मे भाग लेकर प्रसाद वितरण भी किया।