कर्नाटक:शिमोगा मैं बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी

हिन्द सागर,रमेश कुमार बेंगलुरू:शिवमोगा में बजरंग दल के 23 वर्षीय कार्यकर्ता हर्ष की हत्या हुई। हर्ष की रविवार रात लगभग 9 बजे चाकुओं से हमला करके हत्या कर दी गई थी।हमले के तुरंत बाद हर्ष को अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विरोध-प्रदर्शन

हर्ष की हत्या की सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रात को ही विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया और सीगेहट्टी इलाके में तो प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग भी लगा दी।
तनाव बढता देख पुलिस ने शहर में धारा 144 लागू कर दी और स्कूल-कॉलेजों का अवकाश घोषित कर दिया गया।इलाके में पुलिस बल की तैनाती भी बढ़ाई गई और रात में स्थिति को काबू में कर लिया गया।सुबह होते ही तनाव एक बार फिर से बढ़ने लगा और पाबंदियों के बावजूद बजरंग दल के समर्थकों की एक बड़ी भीड़ हर्ष के शव के साथ उसके घर तक गई। कुछ इलाकों में समर्थकों ने पत्थरबाजी भी की जिसके बाद आंसू गैस छोड़ी गई।

“हिजाब विवाद से जोड़ी जा रही हर्ष की हत्या”

चूंकि ये घटना ऐसे समय पर हुई है जब कर्नाटक और शिवमोगा में हिजाब विवाद को लेकर पहले से ही तनाव बना हुआ है और इस विवाद में बजरंग दल ने भी एक सक्रिय भूमिका निभाई है, इसलिए हर्ष की इस हत्या को कुछ लोगों ने हिजाब विवाद से भी जोड़ा है।
इन लोगों में कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा भी शामिल है जिन्होंने मुस्लिम गुंडों के हर्ष की हत्या करने का आरोप लगाया गया है।हत्या के कारण तनाव ज्यादा ना बढ़े इसलिए आज शिमोगा बाजार भी बंद करना पड़ा।