अब निजी वाहनों को नहीं देना होगा टोल टैक्स, सरकार ने दी बड़ी राहत

हिन्द सागर, भोपाल: प्रदेश सरकार ने निजी वाहन चालकों को बड़ी राहत देते हुए टोल टैक्स नहीं लेने का फैसला किया है। सरकार के फैसले के बाद टोल टैक्स बैरिय पर अब केवल व्यवसायिक वाहनों से ही टोल टैक्स लिया जाएगा। निजी वाहन मालिकों बिना टोल टैक्स चुकाए यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने टोल टैक्स संबंधी नीति में संसोधन किया है। पॉलिसी में बदलाव के बाद अब प्रदेश में नई सड़कों पर निजी वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा।

दरअसल, बीजेपी सरकार का यह कदम आगामी चुनाव को लेकर बड़ा फैसला माना जा रहा है। इससे निजी वाहन चालक जैसे कार सहित अन्य वाहन जो व्यवसायिक उपयोग में नहीं आते सभी को टोल टैक्स से छूट मिलेगी। प्रदेश सरकार ने निजी वाहन मालिकों को ये बड़ी राहत देते हुए टोल टैक्स पॉलिसी में ही नए प्रावधान कर दिए हैं। जिससे अब छोटे वाहनों से टोल टैक्स बैरियर पर टैक्स नहीं लिया जाएगा। वाहन चालकों को यह सुविधा राज्य सड़क विकास निगम द्वारा आपरेट एंड ट्रांसफर के तहत बनाई जाने वाली नई सड़कों पर पर मिलेगी।

सरकार की संसोधित नई नीति के तहत राज्य में बिल्ड आपरेट एण्ड ट्रांसफर (BOT) नीति के तहत एजेंसी सड़क बनाकर टोल लेती है और निश्चित समय सीमा के बाद प्रदेश सरकार को बापस लौटा देती है। इसके अलावा प्रदेश की ऐसी सड़कें जो एजेंसी द्वारा बनाने के बाद लागत को समान किस्तों में लौटा दिया जाता है। इन दौनों तरह की सड़क पर ही निजी वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा।

अन्य राज्यों मे भी उठ रही टोल टैक्स माँफ करने की माँग

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की आम जनमानस में काफी सराहना की जा रही है। इसी तर्ज पर अन्य राज्यों की जनता में भी टोल टैक्स माफ करने की मांग उठाई है। इस तरह के राज्यों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा तथा पश्चिम बंगाल इत्यादि शामिल है।