हिन्द सागर/सोमनाथ चौरसिया बेंगलूरू:विल्सन गार्डन स्थित मारुति विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया।प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी इस विद्यालय के उत्थान एवं प्रोत्साहन हेतु, एक कार्यक्रम के तहत ग्लोबल सेवा ट्रस्ट (गरुड़ा फ़ाउंडेशन) एवं स्लम फ़ाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से सम्मान समारोह आयोजित किया गया, इस विद्यालय में प्राथमिक शिक्षा से लेकर स्नातक की पढ़ाई होती है,जहां पर हज़ारों की संख्या में गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।जिसमें प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कई जाने-माने हस्तियों ने शिरकत किया।सम्मान समारोह के कड़ी में हिन्द सागर मीडिया के सलाहकार रविराजहंस को मंच पर सम्बोधित करने का अवसर भी दिया गया। साथ ही माननीय विधायक की पत्नी द्वारा द्वारा सम्मानित भी किए गए।इस इस अवसर पर चिकपेट के माननीय विधायक उदय गरूड़ाचार्य अपनी धर्म पत्नी मेदिनी गरूड़ाचार्य,वर्तमान MLC गोपीनाथ रेड्डी,RSS के वरिष्ठ लीडर वी मंजूनाथ एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस संस्था के उत्तरोत्तर विकास,प्रोत्साहन एवं शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए,लोगों नेअपने अभिभाषण में,संस्था के मजबूती हेतु हर सम्भव सहयोग करने की अपील भी किया।