श्री प्रजापत समाज नव युवक मंडल ट्रस्ट बेंगलुरू साउथ, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 11 वी वर्ष गाँठ मनाया जाएगा
हिन्द सागर, रमेश कुमार बेंगलुरू :श्री प्रजापत समाज नव युवक मंडल ट्रस्ट बेंगलुरू साउथ कोतनूर धिन्ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 11 वीं वर्षगांठ मनाया जाएगा, दिनांक 01.02. 2022 वार मंगलवार को भजन संध्या का आयोजन होगा शाम 5 बजे से रात्री 9 बजे तक, दिनांक 02.02.2022 वार बुधवार माघ सुदी बीज को सुबह 8.15 पूजा अर्चना व ध्वजारोहण लाभार्थी परिवार डूंगाराम पडाया चेन्नई द्वारा किया जाएगा। सुबह 11 बजे से 1 बजे तक अल्पाहार का आयोजन मंदिर प्रांगण में रखा गया है। नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अभिनंदन किया जाएगा।