अपर आयुक्त ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

हिन्द सागर, महराजगंज। अपर आयुक्त हरिओम शर्मा रविवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने फरेंदा तहसील पहुंचे । जहां उन्होने प्रगति की समीक्षा करते हुए जानकारी ली व पत्रावलियो को भी देखा उन्होने नये मतदाताओ को शामिल करने व मृतको का नाम सूची से हटाये जाने को लेकर विशेष निर्देश दिये।
अपर आयुक्त ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम मे किसी प्रकार की शिथिलता न बरते लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। नये मतदाता जोड़ने व मृतको का नाम मतदाता सूची से हटाये जाने का कार्य समय से पूरा करें। नये मतदाता के लिए फार्म 6 की फीडिंग का कार्य समय से पूर्ण करें। अधिकारी बीएलओ के कार्यो की समीक्षा करते रहे। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोगो को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। कहा कि देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी को अपना नाम मतदाता सूची मे शामिल कराना चाहिए। इस दौरान एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा,नायब तहसीलदार डॉ रवि यादव व रामजतन यादव आदि मौजूद रहे।