हिन्द सागर बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के पाही माफी निवासिनी रिंकी सिंह पत्नी राजमंगल सिंह ने अपने पति के रहस्यमयी हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर नये सिरे से विवेचना किये जाने की मांग किया है।
पत्र में रिंकी सिंह ने कहा है कि गत 2 नवम्बर 2019 को उनके पति राजमंगल सिंह ने अपने लड़के ओम सिंह से कहा कि देखो टोटकहिया दादी जा रही है। इस पर अनिल मिश्र की मां ने फोन करके अपने लड़के अनिल मिश्र और कुछ और लोगोें को बुलाया। अनिल मिश्रा, रवि प्रकाश उर्फ बब्बू मिश्रा, चन्द्रमणि मिश्रा आदि ने उनके पति राजमंगल सिंह को गाली देते हुये मारने के लिये दौड़ाया, वे जान बचाकर नदी की तरफ दौडे तब से उनका कोई पता नहीं है। दुबौलिया थाने में 8 नवम्बर 2019 को मुकदमा दर्ज किया गया। अभी तक उनके पति की लाश बरामद नहीं हुई है।
पत्र में रिंकी सिंह ने कहा है कि उनके पति को तैरना नहीं आता था। पुलिस ने बिना तथ्यों को पता किये विपक्षियों के दबाव में चार्ज शीट लगाकर न्यायालय को भेज दिया है। रिंकी सिंह ने मांग किया है कि प्रकरण की नये सिरे से विवेचना हो जिससे उनके पति की हत्या मामले का सच सामने आये और दोषियों को दण्ड मिले।