रोटरी बस्ती ग्रेटर का विस्तार’ कन्याओं के विवाह में दिया सहयोग

हिन्द सागर बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा पड़ोसी कस्बा टाण्डा में सर्वधर्म सेवी धरमवीर सिंह बग्गा जो सामूहिक विवाह, प्रतिदिन दो वक्त लंगर गरीबों, असहाय लोगों की सेवा करते हैं ऐसे व्यक्तित्व को क्लब का सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर लंगर कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा अपने हाथों सेवा भी की गई । ऐसे महान कार्य में क्लब सदस्यों द्वारा भरपूर मात्रा में खाद्यान्न समाग्री भी दी गई उपरोक्त विशेष अवसर क्लब के निर्वाचित अध्यक्ष चार्टर कोषाध्यक्ष रो.अच्युत अग्रवाल एडवोकेट के स्व माता जी के जन्मदिवस पर सामूहिक विवाह के कन्याओं हेतु 11 गैस चूल्हा प्रदान किया गया
ऐसे महान व्यक्तित्व के कार्यो को देखते हुए क्लब ने रो.धरमवीर सिंह बग्गा को क्लब उपाध्यक्ष चार्ज इन (अम्बेडकर नगर) बनाया गया जिसमें रोटरी तथा बस्ती ग्रेटर का विस्तार सेवा क्षेत्र में हो सकें।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियने लक्ष्मीकांत पाण्डेय, सचिव मुनीरुदीन अहमद, कोषाध्यक्ष रो.अच्युत अग्रवाल, चार्टर उपाध्यक्ष रो.डा वी के वर्मा, रो.टी एस श्रीवास्तव,रो.विमल कुमार तुलस्यान,रो.प्रतिभा गोयल,रो.आंकाक्षा अग्रवाल,श्री अशोक अग्रवाल एडवोकेट सहित टाण्डा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह जानकारी क्लब के चार्टर अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक रो.किशन कुमार गोयल दी। कहा कि ऐसे समाजिक कार्यों का कोई दायरा और सीमा नहीं होता है।