प्रधान प्रतिनिधि जैद सिद्दी द्वारा किया गया वृक्षारोपण

हिन्द सागर। ग्राम पंचायत नारायनपुर जनपद गोंडा में प्रधान प्रतिनिघि जैद सिद्दीकी द्वारा प्राइमरी पाठशाला ,कालीस्थान मंदिर, रमतालिया और ग्राम समाज की जमीनों पर किया गया वृक्षारोपण जिसमें 400 वृक्ष लगाए गए और ग्राम वासियो को 1000 पौधा वितरण भी किया गया और ग्राम वासियो को वातावरण के प्रति जागरूक किया गया और गांव के विकास को गति देने के लिये ग्रामवासियो के एकजुट रहने की बात कही जिससे गांव में हरियाली बनी रहे साथ मे साहनी प्रकाश ,शिवपूजन वर्मा, अकास तिवारी, मनोज तिवारी,दीपू वर्मा, सत्यपाल वर्मा,मनीष यादव,हरिलाल जैसवाल,रामलाल, मो नसीम, मो इबरार, मोबीन यार मोहम्मद, प्रजल पाण्डेयआदि लोग मौजूद रहे